काशीपुर(आरएनएस)। काशीपुर के मंदिरों में गोपूजन कर अन्नकूट का (Gauvardhan Puja) प्रसाद बांटा गया। मंगलवार को चैती परिसर में मां बाल सुंदरी परिणय सेवा संस्था के अध्यक्ष आनंद कुमार, पार्षद अनिल कुमार, मंदिर के मुख्य पंडा विकास अग्निहोत्री ने गोवर्धन पूजा की उसके बाद श्रद्धालुओं को अन्नकूट का प्रसाद बांटा। पंडा विकास ने बताया कि अन्नकूट में 56 प्रकार के अनाज-सब्जियां मिलाए जाते हैं।
कॉर्बेट में बाघ ने श्रमिक को मौत के घाट उतार
वहां मेयर ऊषा चौधरी, तहसीलदार पंकज चंदोला, बाबा सम्राट (Gauvardhan Puja) गिरी, सुरेश शर्मा, अमित वर्मा, नीरज काडंपाल, विशाल कड़ाकोटि, बलराम तोमर, अमर पाल सिंह थे।
मां मंशा देवी मंदिर में पूजा के बाद प्रसाद बांटा। यहां मेयर ऊषा चौधरी, विकास शर्मा खुट्टू, आशीष शर्मा, विशाल रुहेला, सुभाष शर्मा थे। शनिधाम मंदिर, बांके बिहारी मंदिर, रानी मंदिर, मुल्तानी मोड़ स्थित शिव मंदिर, गायत्री मंदिर, हनुमान मंदिरों में अन्नकूट मनाया गया।