रेलवे रोड व्यापार मंडल के अध्यक्ष बने अजय
हरिद्वार। राष्ट्रीय व्यापार मंडल की ज्वालापुर रेलवे फाटक पर हुई बैठक में 17 दिसम्बर (National Board of Trade) को होने वाले व्यापारी महाकुंभ के लिए स्थान की घोषणा की गई। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने ज्वालापुर रेलवे रोड व्यापार मण्डल की घोषणा की, जिसमें अध्यक्ष अजय अरोड़ा, महामंत्री संचित गोयल, कोषाध्यक्ष अरुण मेहता, उपाध्याय राजेश अरोड़ा और सचिव अजमत खान को बनाया गया।
बेरोजगार महासंघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार की जमानत पर 28नवंबर को होगा फैसला
प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि 17 दिसम्बर को व्यापारी महाकुंभ (National Board of Trade) चेतन ज्योति आश्रम में होगा। इसमें राष्ट्रीय व्यापार मण्डल के पूरे प्रदेश के प्रतिनिधि शामिल होंगे और हर जिले की समस्याओं पर मथन कर उसको सरकार तक पहुंचाया जाएगा। रेलवे रोड व्यापार मंडल के नवनियुक्त अध्यक्ष अजय अरोड़ा और महामंत्री संचित अरोड़ा ने कहा कि रेलवे रोड के व्यापारी एकजुट होकर अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए प्रयास करेंगे।
व्यापारी महाकुंभ में रेलवे रोड व्यापार मण्डल के सभी व्यापारी शामिल होंगे और बिना गुटबाजी के व्यापार मण्डल के व्यापारियों की आवाज बनेगा। कार्यक्रम संयोजक सुदीश श्रोत्रीय और जिला अध्यक्ष विनीत धीमान ने कहा कि ये अपने आप में उत्तराखण्ड बनने के बाद पहला कार्यक्रम है, जिसमें पूरे प्रदेश का व्यापारी प्रतिनिधि एक साथ बैठ कर मंथन करेंगे।
बैठक में शहर अध्यक्ष ज्वालापुर हरविन्दर सिंह, व्यापारी नेता कुलदीप खंडेलवाल, धीरेन्द्र गुप्ता, अरशद, व्यापारी नेता पुष्पेन्द्र गुप्ता व अरविन्द कुमार आदि मौजूद रहे।