Warning: ftp_fput() expects parameter 1 to be resource, null given in /home/livenewshindu/public_html/wp-admin/includes/class-wp-filesystem-ftpext.php on line 212

Warning: ftp_nlist() expects parameter 1 to be resource, null given in /home/livenewshindu/public_html/wp-admin/includes/class-wp-filesystem-ftpext.php on line 438

Warning: ftp_pwd() expects parameter 1 to be resource, null given in /home/livenewshindu/public_html/wp-admin/includes/class-wp-filesystem-ftpext.php on line 230

Warning: ftp_pwd() expects parameter 1 to be resource, null given in /home/livenewshindu/public_html/wp-admin/includes/class-wp-filesystem-ftpext.php on line 230

Warning: ftp_pwd() expects parameter 1 to be resource, null given in /home/livenewshindu/public_html/wp-admin/includes/class-wp-filesystem-ftpext.php on line 230

Warning: ftp_pwd() expects parameter 1 to be resource, null given in /home/livenewshindu/public_html/wp-admin/includes/class-wp-filesystem-ftpext.php on line 230

नर्सिंग के छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई

0

ऋषिकेश।  एम्स ऋषिकेश में बीएससी ऑनर्स नर्सिंग 2023 बैच का शपथ ग्रहण (BSc Honors Nursing 2023) समारोह हुआ। जिसमें नर्सिंग कोर्स में आए छात्र-छात्राओं ने नर्सिंग पेशे के नैतिक मानकों का पालन करने की शपथ ली। वक्ताओं ने उन्हें नर्सिंग की महत्ता के बारे में बताया। शुक्रवार को एम्स ऋषिकेश के कॉलेज ऑफ नर्सिंग में आयोजित समारोह का शुभारंभ हिमालयन कॉलेज ऑफ नर्सिंग देहरादून की प्रिंसिपल प्रो. संचिता पुगझेंडी, संस्थान की निदेशक एवं सीईओ प्रो. मीनू सिंह, संकायाध्यक्ष अकादमिक प्रो. जया चतुर्वेदी, कार्यवाहक चिकित्सा अधीक्षक डॉ. भारत भूषण व प्रिंसिपल कॉलेज ऑफ नर्सिंग प्रो. स्मृति अरोड़ा ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। एम्स निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने छात्राओं को आशीर्वाद एवं नर्सिंग पेशे में शामिल होने के लिए बधाई दी।

वरिष्ठ नागरिकों ने 08  सूत्रीय मांगों को लेकर नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

उन्होंने कहा कि खुद को जलाए बिना आप दूसरी मोमबत्ती नहीं जला सकते। उन्होंने जीवन (BSc Honors Nursing 2023)  में सफल होने के लिए उच्च नेटवर्किंग वाला व्यक्ति बनने के महत्व पर जोर दिया। कहा कि नर्सिंग एक विशेष पेशा है, जिसमें टीम वर्क की आवश्यकता होती है, लिहाजा इस पेशे से जुड़े व्यक्ति में एक लीडर के गुण विकसित होने चाहिए। प्रो. संचिता पुगाझेंडी ने कहा कि नर्सिंग छात्रों को इस तरह से व्यवहार कुशल होना चाहिए कि जिससे वह सभी के दिलों में अपने लिए श्रेष्ठ स्थान बना सकें और दूसरों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनें।

डीन एकेडमिक्स प्रो. जया चतुर्वेदी ने नर्सिंग छात्राओं को अपने पेशेवर विकास के लिए जितना संभव हो, उतना सीखने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने रोगी की गरिमा बनाए रखने के साथ ही नर्सिंग पेशे के नैतिक मानकों का पालन करने की शपथ ली। मौके पर राखी मिश्रा, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. जेवियर बेल्सियाल सी, डॉ. राजेश कुमार, राखी मिश्रा, डॉ. वंदना ढींगरा, प्रो. अनीसा आतिफ मिर्जा, प्रो. वर्तिका सक्सेना, रीता शर्मा, डॉ. राजेश कुमार, रूपिंदर देयोल, डॉ. मालारकोडी एस, मनीष शर्मा, डॉ. रुचिका रानी, डॉ. राकेश शर्मा, सचिन, विद्या, रितु, रीना, पूनम, परवीन, मुकेश, प्रदीप, अन्नपूर्णा आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.