टिहरी गढ़वाल | नरेंद्रनगर: राज्य स्थापना दिवस (रजत जयंती वर्ष) के अवसर पर जिला खेल विभाग टिहरी गढ़वाल द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज, नरेंद्रनगर में दिनांक 07 से 09 नवम्बर 2025 तक राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता(State Kho Kho Championship) (अंडर-14 एवं अंडर-18 बालक वर्ग) का सफल आयोजन किया गया।
राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में बागेश्वर और खेलो इंडिया टिहरी की टीमों ने मारी बाजी
अंडर-14 बालक वर्ग: खेलो इंडिया टिहरी बनी चैंपियन
जिला क्रीड़ा अधिकारी दीपक रावत ने बताया कि तीसरे दिन हुए State Kho Kho Championship सेमीफाइनल मुकाबलों में रोमांच देखने को मिला।
- पहले सेमीफाइनल में खेलो इंडिया सेंटर टिहरी ने ऊधमसिंहनगर को 16-14 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
- दूसरे सेमीफाइनल में नैनीताल ने देहरादून को 25-19 अंकों से मात दी।
- तृतीय स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में देहरादून ने ऊधमसिंहनगर को 11-10 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया।
- फाइनल में खेलो इंडिया सेंटर टिहरी ने नैनीताल को 13-06 से हराकर विजेता का खिताब जीता।
अंडर-18 बालक वर्ग: बागेश्वर की टीम ने जीता खिताब
State Kho Kho Championship अंडर-18 वर्ग में भी कड़ी टक्कर देखने को मिली।
- पहले सेमीफाइनल में बागेश्वर ने देहरादून को 13-09 से पराजित किया।
- दूसरे सेमीफाइनल में खेलो इंडिया सेंटर टिहरी ने नैनीताल को 21-16 से हराया।
- तीसरे स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में नैनीताल ने देहरादून को 09-08 से मात दी।
- फाइनल में बागेश्वर ने खेलो इंडिया सेंटर टिहरी को 16-14 से हराकर खिताब अपने नाम किया।
State Kho Kho Championship मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित
समापन समारोह में महासचिव, उत्तराखंड ओलंपिक संघ डी.के. सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
उन्होंने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए, जबकि तृतीय स्थान प्राप्त टीमों को मेडल और पुरस्कार दिए गए।
मुख्य अतिथि डी.के. सिंह ने कहा —“ऐसी प्रतियोगिताओं से युवाओं में खेल के प्रति रुचि और उत्साह बढ़ता है। खेलों से न सिर्फ शारीरिक विकास होता है बल्कि यह अनुशासन और आत्मविश्वास भी सिखाते हैं।”
कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी एवं गणमान्य
समारोह का संचालन महेश गुसाईं ने किया। इस अवसर पर मुकेश शर्मा, सूर्य प्रकाश जोशी, महेश पालीवाल, राजीव गौड़, सुरेश विजल्वाण, वहीद अहमद, विभव शर्मा, सनंत कुमार, अर्जुन प्रसाद, अमित सिंह पंवार समेत कई अधिकारी एवं खेल प्रेमी मौजूद रहे।