राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में देहरादून बनी विजेता

जिला क्रीड़ा विभाग द्वारा राज्य स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता(Uttarakhand Sports) का आयोजन

टिहरी (उत्तराखंड): उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ (रजत जयंती वर्ष) के अवसर पर जिला क्रीड़ा विभाग द्वारा आज राज्य स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता(Uttarakhand Sports) का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष उदय सिंह रावत द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि “सॉफ्टबॉल खेल अनुशासन, टीम भावना और स्वस्थ मन का प्रतीक है।”

जिला क्रीड़ा अधिकारी दीपक रावत ने बताया कि फाइनल मुकाबले में देहरादून की टीम ने ऋषिकेश को 3-1 से हराकर विजेता का खिताब जीता, जबकि ऋषिकेश की टीम उपविजेता रही। पहले सेमीफाइनल में ऋषिकेश ने नई टिहरी को 10-0 से हराया, वहीं दूसरे सेमीफाइनल में देहरादून ने पौड़ी को 7-1 से मात दी

राज्य स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता(Uttarakhand Sports) के आयोजन में अध्यक्ष यशपाल सिंह रावत, सचिव कमल नयन रतूड़ी, कोच यजुवेंद्र चौहान, उपाध्यक्ष कपूर कुमाई व राकेश चंद, तथा संरक्षक राजेंद्र प्रसाद डोभाल, नरेश मोहन भट्ट, चक्रधर प्रसाद भद्री, मंजू रमोला, राखी राणा और मोनिका ने विशेष योगदान दिया। इस आयोजन ने उत्तराखंड स्थापना दिवस को खेलों के माध्यम से यादगार बना दिया।