देहरादून: भारत के अग्रणी डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म कोटक 811 (Kotak 811 Digital Banking) ने अपना नया ‘3 इन 1 सुपर अकाउंट’ लॉन्च किया है। यह एक ही प्लेटफॉर्म पर सेविंग्स अकाउंट, फिक्स्ड डिपॉज़िट (FD) और सुपर.मनी के साथ सुरक्षित क्रेडिट कार्ड की सुविधा प्रदान करता है।
यह उत्पाद खास तौर पर उन डिजिटल-फर्स्ट ग्राहकों के लिए तैयार किया गया है जो अपने वित्तीय लेन-देन को पूरी तरह ऑनलाइन, सुरक्षित और सरल रखना चाहते हैं।
कोटक 811 के हेड मनीष अग्रवाल ने कहा, “3 इन 1 सुपर अकाउंट ग्राहकों को बचत, खर्च और उधार की सभी सुविधाएँ एक ही प्लेटफॉर्म पर देता है। यह पूरी तरह डिजिटल और बिना किसी पेपरवर्क के खोला जा सकता है।”
Kotak 811 Digital Banking 3 in 1 अकाउंट की मुख्य विशेषताएँ
- केवल ₹1,000 से एफडी शुरू करने की सुविधा
- एफडी पर ब्याज के साथ खर्च पर कैशबैक
- क्रेडिट पर यूपीआई भुगतान की सुविधा
- एफडी आधारित सुरक्षित क्रेडिट कार्ड
सुपर.मनी के फाउंडर प्रकाश सिकरिया ने कहा, “हम भरोसेमंद बैंकिंग को डिजिटल इनोवेशन से जोड़ रहे हैं ताकि क्रेडिट अनुभव उतना ही आसान हो जितना यूपीआई पेमेंट।”
कोटक 811 के को-हेड जय कोटक ने बताया कि “यह सुपर अकाउंट आधुनिक भारतीय ग्राहकों को वित्तीय नियंत्रण और आत्मविश्वास प्रदान करेगा।”
Kotak 811 Digital Banking 3 in 1 सुपर अकाउंट’ भारत में डिजिटल बैंकिंग के अनुभव को एक नई दिशा देने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।