SGRR University में नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं का Induction Program
देहरादून: श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय कॉलेज ऑफ नर्सिंग में नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं के स्वागत हेतु इंडक्शन प्रोग्राम(SGRR University Induction Program) का भव्य आयोजन किया गया। पूरे कार्यक्रम में उत्साह, उमंग और उल्लास का माहौल रहा।
SGRR University Induction Program कार्यक्रम की शुरुआत प्रेसीडेंट श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज के प्रेरणादायी संदेश से हुई। बुधवार को एसजीआरआर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज के सभागार में कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. (प्रो.) जी. रामालक्ष्मी (डीन, कॉलेज ऑफ नर्सिंग), डॉ. मालविका कांडपाल (डीन, यूनिवर्सिटी स्टूडेंट वेलफेयर एसोसिएशन) और डॉ. संजय शर्मा (परीक्षा नियंत्रक) ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
एमएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक नर्सिंग, बीएससी नर्सिंग, जीएनएम और एएनएम कोर्स के क्लास कोऑर्डिनेटर्स ने विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम की संरचना, प्रशिक्षण प्रक्रिया और करियर संभावनाओं के बारे में विस्तार से बताया।
SGRR University Induction Program सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यार्थियों ने नृत्य, गीत और मंच प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रो. जी. रामालक्ष्मी ने नव छात्रों को निष्ठा और सेवा भाव के साथ अपने पेशे में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। डॉ. मालविका कांडपाल ने विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की स्टूडेंट वेलफेयर योजनाओं की जानकारी दी और छात्र हित में चल रहे कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला।
इस SGRR University Induction Program अवसर पर डॉ. के. पन्मारी, रीना मईबम, अनुग्रह रोबर्ट, गरिमा क्षेत्री, कंचन नेगी और प्रगति रावत सहित कई संकाय सदस्य उपस्थित रहे। पूरा कार्यक्रम नई ऊर्जा, उत्साह और नर्सिंग के उज्ज्वल भविष्य के संदेश के साथ संपन्न हुआ।