टिहरी गढ़वाल: विद्यालयों में आपदा प्रबंधन जागरूकता हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

(Disaster Management Awareness Tehri Garhwal)

टिहरी गढ़वाल/प्रतापनगर: जिला प्रशासन टिहरी गढ़वाल द्वारा स्कूल सुरक्षा के तहत छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय कार्मिकों को आपदा प्रबंधन विषय पर प्रशिक्षित करने हेतु एक दिवसीय आपदा प्रबंधन एवं त्वरित राहत-बचाव जागरूकता कार्यक्रम(Disaster Management Awareness) का आयोजन दिनांक 14 अक्टूबर 2025 को राजकीय इंटर कॉलेज, देवता धार, विकासखंड प्रतापनगर में किया गया।

जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA), टिहरी गढ़वाल द्वारा प्रशिक्षण

यह प्रशिक्षण जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA), टिहरी गढ़वाल के तत्वावधान में आयोजित किया गया, जिसमें DDMA के मास्टर ट्रेनर अनिल सकलानी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। Disaster Management Awareness कार्यक्रम में क्षेत्र में संभावित प्राकृतिक आपदाओं की जानकारी, आपदा से पूर्व तैयारी, आपदा के दौरान की आवश्यक सावधानियाँ तथा पश्चात राहत एवं बचाव कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई।

छात्रों को प्राथमिक उपचार, स्ट्रेचर निर्माण, अग्निशमन के उपाय, बाढ़ से बचाव, आपातकालीन उपकरणों का उपयोग तथा टोल फ्री हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई। साथ ही विद्यालय परिसर में सुरक्षित स्थानों की पहचान एवं आपात निकासी मार्गों की योजना भी समझाई गई।

Disaster Management Awareness कार्यक्रम में कुल 102 छात्र-छात्राएं एवं विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य सोम सिंह द्वारा भी उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण की उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया।

यह कार्यक्रम आपदा के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहा।