गढ़वाल मंडल में परिवहन महासंघ की 10 सूत्रीय मांगों को लेकर Garhwal transport strike,
टैक्सी, बस, ट्रक और ऑटो सेवाएं रहेंगी बंद।
देहरादून। गढ़वाल मंडल में आज परिवहन महासंघ के आह्वान पर एक दिवसीय चक्का जाम(Garhwal transport strike) किया जा रहा है। ट्रक, बस, टैक्सी, ऑटो, ई-रिक्शा और विक्रम यूनियनों(bus auto strike today) ने आंदोलन को पूर्ण समर्थन दिया है।
संघ का कहना है कि सरकार द्वारा गाड़ियों के टैक्स और फिटनेस फीस में की गई बढ़ोतरी से परिवहन व्यवसाय पर आर्थिक संकट गहराया है। इसके विरोध में 10 सूत्रीय मांगों को लेकर यह आंदोलन किया जा रहा है।
टीजीएमओ अध्यक्ष जितेंद्र नेगी ने बताया कि पूर्व में परिवहन सचिव से हुई बैठक में मांगों को मानने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन अब तक समाधान नहीं हुआ। इसी कारण आज पूरे गढ़वाल मंडल में परिवहन सेवाएं ठप(Garhwal transport strike) हैं।
गढ़वाल ट्रक एसोसिएशन अध्यक्ष दिनेश बहुगुणा ने कहा कि सरकार लगातार ट्रांसपोर्टरों की अनदेखी कर रही है। वहीं टैक्सी यूनियनों ने भी इस चक्का जाम का समर्थन करते हुए संचालन पूरी तरह बंद रखने का निर्णय लिया है।
आज सुबह से ही देहरादून, टिहरी, श्रीनगर, पौड़ी, गोपेश्वर, पोखरी समेत कई क्षेत्रों में यात्री वाहनों की आवाजाही बंद है, जिससे(Garhwal transport strike) यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।