स्कूल सेफ्टी पर आधारित एक दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

प्रतापनगर/टिहरी गढ़वाल: जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के निर्देशों तथा अपर जिलाधिकारी एवं आपदा प्रबंधन अधिकारी के आदेशों के अनुपालन में जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) टिहरी गढ़वाल के तत्वाधान में रा. ई. कॉलेज माजफ, प्रतापनगर में 15 अक्टूबर 2025 को एक दिवसीय आपदा प्रबंधन एवं न्यूनीकरण / त्वरित राहत-बचाव कार्य एवं जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम(Disaster Management Awareness Training Programme) का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का संचालन DDMA टिहरी के मास्टर ट्रेनर अनिल सकलानी द्वारा किया गया, जिसमें विद्यालय के 229 छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय कार्मिकों ने भाग लिया।

इस Disaster Management Awareness Training Programme अवसर पर उपस्थित छात्रों को क्षेत्र में संभावित प्राकृतिक आपदाओं, जैसे भूकंप, भूस्खलन, बाढ़, आग आदि के प्रति जागरूक किया गया। उन्हें यह भी बताया गया कि आपदा के पूर्व, दौरान और पश्चात किस प्रकार की कार्यवाही करनी चाहिए।

प्रशिक्षण में शामिल प्रमुख विषय(Disaster Management Awareness Training Programme):

  • आपदा पूर्व तैयारी एवं सतर्कता

  • आपातकालीन स्थिति में व्यवहार

  • प्राथमिक उपचार एवं स्ट्रेचर बनाना

  • आग से और बाढ़ से बचाव के तरीके

  • बेसिक आपदा उपकरणों की जानकारी

  • टोल-फ्री आपातकालीन नंबरों की जानकारी

  • विद्यालय परिसर के सुरक्षित स्थान और निकासी मार्गों की जानकारी

Disaster Management Awareness Training Programme कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवानन्द जोशी ने सभी छात्र-छात्राओं और उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित करते हुए आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण की आवश्यकता और उपयोगिता पर प्रकाश डाला।