टिहरी: पहली बैठक के साथ राज्य स्थापना और रजत जयंती सप्ताह की तैयारियां शुरू

नई टिहरी: उत्तराखंड के राज्य गठन को 25 वर्ष पूर्ण होने पर मनाए जाने वाले राज्य स्थापना रजत जयंती सप्ताह(State Foundation Silver Jubilee Week) और स्थापना दिवस समारोह(foundation day celebration) की तैयारियों को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है। बुधवार देर शाम जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खंडेलवाल की अध्यक्षता में जिला सभागार, नई टिहरी में आयोजन की प्रथम बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 1 नवम्बर से 9 नवम्बर 2025 तक जिलेभर में ग्राम पंचायत से लेकर जिला मुख्यालय तक विभिन्न जागरूकता, सामाजिक, सांस्कृतिक और खेलकूद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

बैठक में दिए गए मुख्य निर्देश(State Foundation Silver Jubilee Week):

  • पंचायतीराज विभाग: ग्राम पंचायतों में संबंधित विभागों के साथ समन्वय कर ग्राम पंचायतों में अंधेरे एवं जंगली जानवरों से खतरे वाले स्थानों को चिन्हित कर सोलर लाइट लगाने और यूसीसी (समान नागरिक संहिता) पर वृहद जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश।
  • पर्यटन एवं आयुर्वेदिक विभाग: डोबरा-चांटी पुल पर योग कार्यक्रम आयोजित करेगा और नो प्लास्टिक अभियान के तहत कपड़े के बैग वितरित किए जाएंगे।
  • नगर निकाय: प्रमुख स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाएंगे।
  • समाज कल्याण विभाग: विशेष कैम्प लगाकर दिव्यांग ओर वृद्धा पेंशन हेतु अधिक से अधिक जरूरतमंदो को लाभ पहुंचने के निर्देश।
  • स्वास्थ्य और बाल विकास विभाग: एनीमिया, डायबिटीज, हाइपरटेंशन से पीड़ितों के लिए पोषण आहार योजना तैयार कर इलाज किया जाएगा।
  • शिक्षा विभाग: ब्लॉक स्तर पर पुस्तकालय में बच्चों और अभिभावकों के बीच “विजन 2050” पर आधारित गोष्ठियां आयोजित करेगा।
  • खेल विभाग: नई टिहरी, नरेंद्रनगर और मुनिकीरेती में खो-खो, सॉफ्टबॉल और वॉलीबॉल प्रतियोगिताएं आयोजित करेगा।
  • वन विभाग: विशेष स्वच्छता अभियान और पौधारोपण करेगा।
  • डीडीओ: पोषण वाटिका एवं अमृत सरोवर को लेकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश।
  • शिक्षा और युवा कल्याण विभाग: जन जागरूकता हेतु मानव श्रृंखला बनाने, वन विभाग को लक्ष्य बनाकर विशेष स्वच्छता अभियान एवं पौधारोपण करने के निर्देश।
  • कृषि, मत्स्य, पशुपालन एवं उद्यान विभाग: संयुक्त रूप से ब्लॉक स्तर पर गोष्ठियां कर अधिकतम पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ देंगे।

डीडीओ मो. असलम, सीईओ एस.पी. सेमवाल, सीएओ विजय देवराड़ी, एसडीएम संदीप कुमार सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी State Foundation and Silver Jubilee Week बैठक में उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को समयबद्ध कार्ययोजना बनाकर कार्यक्रमों को प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने के निर्देश दिए।