State Level Kho-Kho Competition Tehri Garhwal
टिहरी गढ़वाल। राज्य स्थापना दिवस 2025(Rajya Sthapana Diwas) के अवसर पर टिहरी गढ़वाल जिला प्रशासन और जिला क्रीड़ा विभाग के निर्देशन में राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता(State Level Kho-Kho Competition) का आयोजन किया जा रहा है।
यह Kho-Kho Competition 07 से 09 नवम्बर, 2025 तक राजकीय इण्टर कॉलेज, नरेन्द्रनगर के खेल मैदान में आयोजित होगी।
प्रतियोगिता(State Level Kho-Kho Competition) में अंडर-14 और अंडर-18 बालक वर्ग के खिलाड़ी भाग लेंगे। जिला क्रीड़ा अधिकारी दीपक रावत ने बताया कि प्रतिभागियों की जन्मतिथि 01 नवम्बर 2011 (अंडर-14) और 01 नवम्बर 2007 (अंडर-18) या उसके बाद की होनी चाहिए।
प्रतियोगिता(Kho-Kho Competition) में भाग लेने के आवश्यक दस्तावेज़
प्रतियोगिता(Kho-Kho Competition) में भाग लेने वाली प्रत्येक टीम में 12 खिलाड़ी और 1 कोच/मैनेजर शामिल होंगे। सभी प्रतिभागियों के लिए आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र (मूल और छायाप्रति) और दो पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य है।
Kho-Kho Competition के नियम एवं पात्रता
State Level Kho-Kho Competition टीमों को नॉक-आउट आधार पर खेलना होगा और प्रतियोगिता के लिए अपनी स्पोर्ट्स किट और टीम कलर भी साथ लाना जरूरी है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों को विभागीय मानकों के अनुसार यात्रा भत्ता (बस/स्लीपर श्रेणी रेल), भोजन भत्ता, निःशुल्क आवास, अनुसांगिक व्यय उपलब्ध कराया जाएगा। Kho-Kho Competition विजेता और उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों और टीम मैनेजर को ट्रॉफी, पुरस्कार और प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे।
प्रतियोगिता(State Level Kho-Kho Competition) में भाग लेने वाली सभी टीमों को 06 नवम्बर, 2025 तक जिला खेल कार्यालय, नरेन्द्रनगर पहुंचना अनिवार्य है।