चमोली: जनपद चमोली में आज 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस (15th National Voters’ Day) को बडे धूम-धाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्वीप चमोली द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज गोपेश्वर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम को मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार द्वारा हस्ताक्षर अभियान से शुरू किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार ने सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, कार्मिकों को मतदान के महत्व को समझाया गया व मतदाता शपथ दिलायी गयी। स्वीप टीम एवं छात्र-छात्राओं द्वारा मतदान जागरूकता पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाषण, नुक्कड़-नाटक, गीत आदि प्रतियोगिताएं आयोजित किये गये।
जनपद स्तर पर भाषण, पेंटिग एवं निबन्ध प्रतियोगिता में चयनित छात्र-छात्राओं को नोडल अधिकारी स्वीप द्वारा पुरूस्कृत किया गया एवं प्रमण पत्र भी प्रदान किये गये। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी/समन्वयक स्वीप धर्म सिंह रावत, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक श्रीकान्त पुरोहित, संयोजक प्रधानाचार्य कर्मवीर सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकरी धीरेन्द्र चन्द्र सती, कुंवर सिंह रावत, अनूप खंडूरी, राजेंद्र असवाल, अरविंद चंद्र आदि उपस्थित रहे।