मोतीचूर रेंज में पहले दिन 52 पर्यटकों ने उठाया सफारी का लुत्फ
ऋषिकेश। राजाजी टाइगर रिजर्व में मोतीचूर रेंज के द्वार पर्यटकों के (Rajaji Tiger Reserve) लिए खुल गए हैं। पहले दिन कुल 52 पर्यटकों ने सफारी के जरिए वन्यजीवों के दीदार किए। बुधवार को राजाजी टाइगर रिजर्व के वन्यजीव प्रतिपालक प्रशांत हिन्दवाण ने विधिवत पूजा अर्चना के बाद पर्यटकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पहले दिन कुल 52 लोगों ने वन्यजीवों को देखकर सफारी का लुत्फ उठाया।
भारत की गौरवशाली परम्परा है शास्त्रीय संगीत और नृत्य
मोतीचूर रेंज अधिकारी एमपी सेमवाल ने बताया कि रेंज में पर्यटकों को (Rajaji Tiger Reserve) टाइगर के अलावा गुलदार, सूअर, हिरण, सांभर, हाथी, नील गाय आदि वन्यजीवों को देखने का अवसर मिलेगा। रेंज में कॉर्बेट पार्क से तीन टाइगर ट्रांसलोकेट किए जा चुके हैं। इसलिए संभावना है कि पर्यटकों को टाइगर भी दिखाई देंगे।
मौके पर डिप्टी रेंजर दिनेश डुंगरियाल, रविन्द्र बहुगुणा, एसपी जखमोला, मनोज चौहान, आरती पंत, सीमा कुकरेती एको विकास समिति के अध्यक्ष मुकेश भट्ट, धर्मेंद्र गवाड़ी आदि उपस्थित रहे।
[…] […]
[…] […]