Warning: ftp_fput() expects parameter 1 to be resource, null given in /home/livenewshindu/public_html/wp-admin/includes/class-wp-filesystem-ftpext.php on line 212

Warning: ftp_nlist() expects parameter 1 to be resource, null given in /home/livenewshindu/public_html/wp-admin/includes/class-wp-filesystem-ftpext.php on line 438

Warning: ftp_pwd() expects parameter 1 to be resource, null given in /home/livenewshindu/public_html/wp-admin/includes/class-wp-filesystem-ftpext.php on line 230

Warning: ftp_pwd() expects parameter 1 to be resource, null given in /home/livenewshindu/public_html/wp-admin/includes/class-wp-filesystem-ftpext.php on line 230

Warning: ftp_pwd() expects parameter 1 to be resource, null given in /home/livenewshindu/public_html/wp-admin/includes/class-wp-filesystem-ftpext.php on line 230

Warning: ftp_pwd() expects parameter 1 to be resource, null given in /home/livenewshindu/public_html/wp-admin/includes/class-wp-filesystem-ftpext.php on line 230

उत्तराखंड के 415 खिलाड़ियों ने किया टेलेंट हंट फुटबाल ट्रायल में प्रतिभाग : विरेन्द्र सिंह रावत

0

देहरादून।  उत्तराखंड में प्रतिभाव की कमी नहीं है और इनको तराशने और सवाँरने के लिए (Virendra Singh Rawat) उत्तराखंड के रियल फुटबाल हीरो जो 25 साल से उत्तराखंड के होनहार खिलाड़ियों को सुवसर देते रहते है नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर डॉ विरेन्द्र सिंह रावत जिन्होंने अपना पूरा जीवन राज्य खेल फुटबाल के लिए  समर्पित किया हुआ  है,

सुरंग में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने हेतु पूरी तत्परता और प्रतिबद्धता से जुटी है केन्द्र व राज्य सरकार : सीएम धामी

हाल ही में देहरादून के पवेलियन फुटबाल ग्राउंड में 17,18 नवंबर को इंडिया खेलो (Virendra Singh Rawat) फुटबाल संस्था के सहयोग से आयोजक देहरादून फुटबाल एकेडमी( डी एफ ए ) द्वारा किया गया था जिसमें समस्त उत्तराखंड और अन्य राज्यों से आए अंडर 15, 17 बालक और अंडर 17 बालिका फुटबाल खिलाड़ियों का ट्रायल लिया गया।

जिसमें 415 खिलाड़ियों ने  प्रतिभाग किया और जिसमें चयनकर्ता आई के एफ के चीफ नेल्सन, डी एफ ए के चीफ डॉ विरेन्द्र सिंह रावत, उत्तराखंड पुलिस के हेड एन आई एस कोच वीर सिंह नेगी, डी एफ ए मैनेजर मनोज नेगी, मैच ऑफिसियल उत्तराखंड फुटबाल रेफरी एसोसिएशन के हर्षित, हिमांशु, दिनेश, आदित्य, मैच कमिशनर विमल सिंह रावत के द्वारा बेहतरीन खिलाड़ियों का चयन किया गया जिसमें 15 खिलाडी अंडर 15 से और 15 खिलाडी अंडर 17 से चुने गए और गर्ल्स में एक मात्र अंडर 17 में प्रिया नेगी देहरादून की चुनी गयी और एक्स्ट्रा टेलेंटेड खिलाडी अंडर 15 में चित्रांश जो ऋषिकेश से है। अंडर 17 में उत्तरकाशी के ईशान राणा को चुना गया।

रावत ने बताया की चुने हुवे खिलाडी फरवरी 2024 में अहमदाबाद में नेशनल के फाइनल ट्रायल के लिए जायेंगे जहाँ पर इंडियन सुपर लीग ( आई एस एल ), आई लीग , यूरोप के प्रोफेशनल क्लब के कोच एवं सेलेक्टर खिलाड़ियों को अपने अपने क्लब में चुनेंगे जिससे उनको एक बड़ा प्लेटफार्म मिलेगा खेलने का, जिससे उनका भविष्य बनेगा ।  रावत ने सरकार से निवेदन भी किया की राज्य खेल को आगे बढ़ाना है तो राज्य की कमान उन लोगो को देनी चाहिए जिन्होंने इस राज्य के लिए बहुत कुछ किया है, तभी हमारा राज्य खेल और अन्य खेल आगे बढ़ेंगे, सरकार का अगर हमें सहयोग मिला तो हम फुटबाल को पुराना स्वर्णिम दौर वापस लेकर आएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.