उत्तराखंड-रोजगार मेले में पहुंची 40 कंपनियां, 05 हजार से ज्यादा मिलेंगे रोजगार

Employment Fair Tehri Garhwal 2025

सरस मेला 2025 के अवसर पर रोजगार मेले का आयोजन(Saras Mela 2025 Highlights and Opportunities)

टिहरी गढ़वाल/ऋषिकेश: पूर्णानंद स्टेडियम, मुनिकीरेती, टिहरी गढ़वाल में सरस मेला 2025 के अवसर पर रोजगार मेले(Employment Fair Tehri Garhwal 2025) का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह द्वारा किया गया।  इस मौके पर विशिष्ठ अतिथि विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय, जिला पंचायत अध्यक्ष टिहरी इशिता सजवाण, मुख्य विकास अधिकारी वरुणा अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने किया Employment Fair Tehri Garhwal 2025 में प्रतिभाग

सरस मेले(Saras Mela 2025) के सातवें दिन रोजगार मेले के अवसर पर मुख्य अतिथि टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने कहा कि इस तरह के विकास परक मेलों से युवाओं को रोजगार के अधिक अवसर मिलते है तथा समूह की महिलाओं की आर्थिक में भी वृद्धि होती है । उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य है महिलाओं को सशक्त बनाना है और यह मेला इस दिशा में कारगर साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 में भी इसी स्थान पर सरस मेला का आयोजन किया गया था जिसके सफलता के फलस्वरुप उत्तराखंड सरकार द्वारा इस वर्ष भी इसी स्थान पर मेले का आयोजन किया गया है।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना (DDU-GKY Scheme Success Stories 2025)

इस Employment Fair Tehri Garhwal 2025 मौके पर विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय ने कहा कि.रोजगार परख मेलों का आयोजन समय-समय पर होने से प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिलेगा तथा उनके कौशल का भी विकास होगा। जिला सेवायोजन कार्यालय, टिहरी गढ़वाल के तत्वाधान में आयोजित रोजगार मेले में सीडीओ टिहरी ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को रोजगारपरक कौशल प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाना।

जनपद में अब तक कुल 1974 युवक एवं युवतियों को रोजगार प्रदान किया गया।

वर्तमान में 208 प्रशिक्षार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। 1974 युवक एवं युवतियाँ रोजगार प्राप्त कर चुके हैं।

इस Saras Mela 2025 / Employment Fair Tehri Garhwal 2025 मौके पर विभिन्न योजना से लाभान्वित 14 युवाओं ने मंच पर आकर अपने अनुभव साझा किए। रमन सेवा समिति की छात्राओं एवं संस्कार सृजन स्कूल ढालवाला द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस मौके पर पीडी डीआरडीए पी.एस. चौहान, जिला सेवा योजना अधिकारी लक्ष्मी यादव, जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण, स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं एवं क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।

Frequently Asked Questions (FAQ)

Employment Fair Tehri Garhwal 2025
Government Job Opportunities in Uttarakhand
Skill Development for Rural Youth in India
Women Empowerment through Self Help Groups
Saras Mela 2025 Highlights and Opportunities
How Government Melas are Creating Jobs in India
Uttarakhand Latest News – Jobs and Training 2025
DDU-GKY Scheme Success Stories 2025
Cultural and Job Events in Uttarakhand 2025
Tehri Garhwal Government Schemes for Youth